दुर्ग

मुस्लिम समाज ने गरीब और जरूरतमंदों को बांटे कम्बल
23-Jan-2026 9:05 PM
मुस्लिम समाज ने गरीब और जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 23 जनवरी।
सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर में मुस्लिम समाज द्वारा बुधवार को एक सराहनीय और मानवता से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत करीब 300 गरीब एवं जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया।

इस आयोजन की खास बात यह रही कि कंबल वितरण में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया गया। समाज के सभी धर्म, जाति और वर्ग से ऊपर उठकर केवल मानवता के नाते जरूरतमंदों की मदद की गई। कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समाज के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने इस पहल की खुले दिल से सराहना की और इसे समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश बताया।
आयोजकों का कहना है कि सर्दी के मौसम में गरीब और बेसहारा लोगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर उनकी मदद करनी चाहिए।

इस मौके पर मुस्लिम समाज के इमरान रिज़वी, जमीला बानो, ईद मोहम्मद ,राम कुमार साहू , अकबर भाई नसरू भाई, अख्तर भाई, असलम भाई, मिंटू सलीम खताल भाई, बाबू भाई, मुमताज, इरशाद हाफिज जी अताउल्लाह, कलीम, हामिद, अब्दुल्ला ,शाहिद राउफ शंकर भाई, बशीर छोटू अहमद,  अरशद, शहबाज़ फैज़ान सहित नगरपालिका अध्यक्ष  मीना वर्मा, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष मनहरण यादव, पार्षद उमेश्वरी साहू, उमाकांत साहू, डिकेश पटेल एवं उमेश साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट