मिर्जापुर के कलाकारों की राम लीला मंडली ने किया मंचन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अक्टूबर। अंचल का सबसे बड़ा दशहरा उत्सव नगर के उपज मंडी मैदान में मनाया गया। मंडी में शाम 7 बजे 35 फीट के रावण व 26-26 फीट के कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला दहन किया गया। रावण दहन के साथ ही आतिशबाजी कर विजयी राम, लखन, जानकी व वानर सेना का अभिनंदन किया गया।
श्री राम का राजतिलक करने के बाद आरती उतार कर लोगों ने आशीर्वाद लिया। पुतला दहन के बाद अच्छाई की बुराई पर जीत का उत्सव मनाया गया।इस अवसर पर विधायक, जन प्रतिनिधि, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था बनाने में पुलिस टीम सक्रिय रही। दशहरा उत्सव मेला स्थल पर झूला, होटल, खिलौना सहित कई तरह के दुकान लगाए गए थे। बच्चे झुला झूलकर खुश हुए।
सुबह से पुतला लगाने के लिए जुटे, मौके पर दमकल की भी टीम थी मौजूद
मंडी परिसर में लोहे की पाइप के सहारे रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों को खड़ा किया गया। बांस, बोरे, लकड़ी व भूसा डाल कर बनाए गए 35 फीट ऊंचाई वाले पुतले को सात दिन की भारी मेहनत के बाद बनाया गया, जिसे खड़ा करने के लिए शनिवार को सुबह से मेहनत करने के बाद तीनों पुतलों को दोपहर तक खड़ा किया गया। साथ इससे पूर्व आतिशबाजी व पुतला दहन के दौरान लोगों को दूर रखने के लिए पुतलों के चारों तरफ बेरिकेड्स लगाए गए थे। इसकी वजह से पुतला दहन के समय लोग निर्धारित दूरी पर खड़े रहे।
दो गेट खेाले गए थे, एक रायपुर तो दूसरा दुर्ग रोड की ओर था
जिले के सबसे बड़े दशहरा उत्सव में हजारों की संख्या की भीड़ आने की संभावनाओं को देखते हुए शनिवार को मंडी में आने व बाहर जाने वालों के लिए दोनों गेट खोले गए थे। एक गेट रायपुर रोड से आने-जाने व दूसरा गेट दुर्ग रोड से आने-जाने वालों के लिए खोला गया था। वाहनों को पुराना बस स्टैंड व गस्ती चौक के पास रोक दिया गया, जहां पर से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पैदल ही जाना पड़ा।
दो मंच, एक में संवाद तो दूसरे
में मंचस्थ रहे अतिथि
आयोजन स्थल में दो मंच का निर्माण किया गया था। एक में मिर्जापुर के रामलीला मंडली के कलाकार मंचन कर रहे थे। राम जी की वानर सेना व रावण की राक्षसी सेना दोनों के बीच संवाद हुआ। इसके बाद दोनों में युद्ध में मेघनाथ, कुंभकरण व रावण वध करने के बाद राजतिलक किया गया। दूसरे मंच पर अतिथिगण मंचस्थ थे।
4 अक्टूबर से हो रहा था
रामलीला का मंचन
राम जानकी मंदिर परिसर के मंच में बीते 5 अक्टूबर से काशी क्षेत्र विंध्यांचल मिर्जापुर की रामलीला मंडली के कलाकर रामलीला का मंचन करते आ रहे हैं। बीते 6 दिनों तक जारी रामलीला को देखने के लिए लोग जुटते रहे। राम लीला का मंचन 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। मंचन जय मां विंध्यवासिनी रामायाण प्रचारक मंडल द्वारा किया जा रहा है।
मेला जैसा माहौल रहा,
हजारों की भीड़ जुटी
मंडी में मेले की तरह माहौल रहा। तरह-तरह की दुकानें लगाई गई थी, जिसमें लोगों ने खूब खरीददारी की। सबसे अधिक बिक्री मिठाई व फलों की हुई। मेला स्थल के अलावा पुराना बस स्टैंड, गश्ती चौक, मंडी परिसर, रायपुर रोड, नया बस स्टैंड, प्रताप चौक के आसपास दर्जन भर मिठाई दुकानें लगाई गई थी। इस दौरान आसपास के गांव बैजी लोलेसरा, गांगपुर, मोहतरा, नवगांव, कोबिया, गुनरबोड, मटका, बसनी, कंतेली, हथमुड़ी समेत कई गांवों के हजारों लोग शामिल हुए। शहर के आलावा ग्राम पदमी, नरी बहेरा, जीया, कारेसरा, खंडसरा व दशरंगपुर में रावण दहन किया गया। केवाछी लावातरा समेत कई गांवों में रविवार को दशहरा उत्सव मनाया जाएगा।