‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 अक्टूूबर। महासमुंद पुलिस ने साइबर जन जागरूकता पखवाड़े के तहत अब तक 55 हजार से अधिक लोगों को जागरुक किया है। उन्होंने महासमुन्द जिले के दशहरा मैदान, राम लीला कार्यक्रम, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, गांव के चौक व चैराहों में सोशल मीडिया के उपयोग एवं इससे होने वाले साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी दी है। इस दौरान साइबर फ्रॉड संबंधी जानकार, साइबर फ्रॉड के तरीके, फ ्रॉड से बचने के उपाय, साइबर फ्रॉड होने पर की जाने वाली कार्यवाही इत्यादि के संबंध में पोस्टर, पैंपलेट के माध्यम से जागरूक किया है।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के समस्त थाना,चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की टीम ने दुर्गा पंडालों एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गरबा पंडाल में सायबर फ्रॉड से संबंधी जानकारी, ऑनलाईन खरीदारी, क्रेडिट,डेबिट कार्ड, धोखाधड़ी, फर्जी कस्टमर केयर एवं टोल फ्री नम्बर तथा सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सअप आदि से होने वाले सायबर फ्रॉड संबंधी जानकारी देकर लोगों को जाागरुक किया है।
मालूम हो कि जिले के विभिन्न स्कूल कॉलेजों, सप्ताहिक बाजारों, दुर्गा पंडालों, गरबा मैदान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बीते 05 अक्टूूबर से 19 अक्टूबर तक सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
महासमुंद पुलिस के द्वारा जिले में फेसबुक व इस्टाग्राम में ऑनलाईन लाईव के माध्यम से तथा विभिन्न स्थानों में सायबर संबंधी जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसमें महासमुंद जिले के थाना बसना के दशहरा मेला में, थाना बलौदा के ग्राम खैरझिटी में, थाना सांकरा के हायर सेकेंडरी स्कुल ग्राउंड, थाना तेन्दूकोना के ग्राम तेन्दूकोना, चौकी भवरपुर के इंदिरा नगर नाचा पार्टी, थाना पटेवा के पटेवा ग्राम, थाना महासमुंद के इमलीभांठा,नया रावण भांठा के दशहरा मैदान, थाना कोमाखान के कोमाखान व ग्राम नर्रा, थाना सरायपाली के सरायपाली शहर, थाना पिथौरा के ग्राम लाखागढ़ व पिथौरा, थाना बागबाहरा के बागबाहरा शहर में, थाना सिंघोड़ा के ग्राम कंवरपाली, थाना तुमगांव ग्राम भांठापारा, थाना खल्लारी के ग्राम सोरमसिंघी, चौकी सिरपुर के दशहरा मेला, चौकी बुंदेली के दशहरा मेला में कार्यक्रम आयोजित किया। दशहरा मैदान, मेला मैदान, दुर्गा पंडालों, गरबा मैदान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व साप्ताहिक बाजारों में जाकर लोगों को पोस्टर, बैनर, पैंपलेट वितरण किया। जिला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सायबर फ्रॉड होने पर नजदीकी पुलिस थाना एवं आनलाईन सायबर फ्रॉड टोल फ्री नं. 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा पोर्टल में मोबाइल गुम होने पर शिकायत कर ट्रैक करें तथा अपराध के प्रति जागरुक रहें, सचेत रहें।