धमतरी

दुकान से 19 मोबाइल चोरी, 24 घंटे में 2 नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
13-Oct-2024 4:38 PM
दुकान से 19 मोबाइल  चोरी, 24 घंटे में 2 नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी,13 अक्टूबर।
मेघा के एक मोबाइल दुकान से 19 मोबाइल चोरी हो गई। एफआईआर के 24 घंटे बाद मगरलोड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। मोबाइल जब्त कर आरोपी को रिमांड पर भेजा है। मामले में 2 नाबालिगों को भी पकड़ा है। दोनों को किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया है।

मगरलोड टीआई राजेश जगत ने बताया कि मेघा में प्रिंस मोबाइल शॉप के संचालक लेखराम साहू बीते 8 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन आया तो दुकान का शटर का ताला टूटा था। ताला गायब था। काउंटर में रखे 19 नग एंड्राइड मोबाइल फोन पुराने कीमती करीब 90 हजार व एक बैग उसमें रखा बिल गायब था। सामान भी बिखरा था। 

रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर किया। दानेश्वर सिन्हा भोथाडीह को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो अपना जुर्म स्वीकारा। मामले में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपी दानेश्वर सिन्हा (22) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।


अन्य पोस्ट