राजनांदगांव

खैरागढ़ में दो अलग-अलग हादसो में दो की मौत
13-Oct-2024 4:45 PM
खैरागढ़ में दो अलग-अलग हादसो में दो की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर।
खैरागढ़ जिले में दो अलग-अलग इलाकों में हुए सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना साल्हेवारा क्षेत्र की है। दूसरी घटना साल्हेवारा क्षेत्र की है।

पुलिस के मुताबिक खैरागढ़ जिले के खुर्सीपार निवासी श्यामलाल सिरमौर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि 10 अक्टूबर की रात्रि लगभग 9.40 बजे उसके पिता गनीदास सिरमौर एक ईंट भ_ा बल्देवपुर में चौकीदारी करने पैदल चला गया। कुछ समय बाद उसे सूचना मिली कि उसके पिताजी का पंकज ढ़ाबा के सामने चौराहा में एक्सीडेंट हो गया। ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर देखा तो उसके पिता को एक ट्रक का चालक अपनी ट्रक को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर पीछे से ठोक दिया। जिससे उसके सिर व अन्य जगहों में गंभीर चोंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 
 

इधर, साल्हेवारा थाना में रमेश विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 अक्टूबर की शाम को उसे संतलाल विश्वकर्मा अपनी मोटर साइकिल में साल्हेवारा काम के लिए गया था, वापस सहसपुर नवागांव होते आ रहे थे कि मरारीन देवता के पास पहुंचा था कि उसी समय नवागांव की ओर से आ रहे एक मोटर साइकिल का चालक सुरेश मेरावी ग्राम छितपुरीकला अपनी मोटर साइकिल को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर उसके पिता संतलाल की मोटर साइकिल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे उसके पिता को गंभीर चोंट लगी थी। पिता को सरकारी अस्पताल साल्हेवारा ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाइक सवार दंपत्ति को वाहन ने ठोंका, पत्नी गंभीर
इधर खैरागढ़ थाना में अर्जुनदास वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 अक्टूबर को सुबह 9 बजे वह अपनी मोटर साइकिल में अपनी पत्नी निर्मला बाई वैष्णव के साथ रिश्तेदारी में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छुईखदान जा रहे थे। करीब 11.30 बजे खैरागढ़ अमलीपारा आमनेर नदी के पुलिया के ऊपर पहुंचने पर एक हाईवा का चालक अपनी वाहन को तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक मोटर साइकिल को पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार दंपत्ति गिर गए। इससे पत्नी निर्मलाबाई के बांये पैर में वाहन का पहिया चढ़ गया। जिससे उसकी बांये पैर का पंजा कुचला गया। वहीं शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोंटे पहुंची है। पत्नी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल खैरागढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। 
पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट