बेमेतरा

बेमेतरा, 13 अक्टूबर। ग्राम तिवरैय्या के शिवनाथ नदी एनीकेट में शुक्रवार को अज्ञात महिला का शव मिला था। जिसकी शिनात खंडसरा चौकी के ग्राम रमपुरा निवासी जानकी वैष्णव के तौर पर की गई। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। मामले में शुक्रवार को मर्ग कायम कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार खंडसरा चौकी क्षेत्र के ग्राम रमपुरा निवासी महिला बीते 10 अक्टूबर से घर से लापता थी। महिला जानकी वैष्णव पति मुकेश वैष्णव घर से निकलते समय अपने साथ 10 साल के बेटे को लेकर निकली थी पर बेमेतरा में उसने अपने बेटे को घर जाने की बात कह कर भगा दी थी। महिला के परिवार वाले खंडसरा चौक महिला की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए खंडसरा चौकी पहुंचे थे, पर इंतजार करने के नाम पर लौटा दिया गया था।
11 अक्टूबर को सोशल मीडिया व पुलिस के माध्यम से तिवरैया के ऐनीकट में शव मिलने की जानकारी मिली। जिसके बाद वहां पहुचकर पति व परिवार के अन्य लोगों ने महिला की शिनाख्ति की। मृतक महिला के शव का जिला अस्पताल में डॉक्टरों से पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने तिवरैया के कोटवार प्रवीण दास मानिकपुरी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लिया गया है।