बलौदा बाजार

कार से चीतल का मांस जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
13-Oct-2024 4:33 PM
कार से चीतल का मांस जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अक्टूबर।
शुक्रवार को कार में चीतल का मांस लेकर जा रहे दो आरोपियों  को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया।

ज्ञात हो कि बार नवापारा इलाके में शिकारी सक्रिय हैं। यहां लगातार जंगल के पशुओं का शिकार जारी है। एक ओर जहां जंगल के पशु मैदानी इलाकों में जा रहे हैं, वहीं इनका शिकार भी हो रहा है, जिसका ताजा उदाहरण आज सामने आया है। एक कार में चीतल का मांस लेकर दो आरोपी भाग रहे थे, जिसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा।
 सूत्रों की मानें तो एक कार में दो बोरियों में भरकर आरोपी चीतल का मांस लेकर जा रहे थे। इसकी सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा। जांच के दौरान कार सवार दोनों आरोपी मांस को गाड़ी से फेंककर भागने लगे। किसी तरह आरोपियों को पकड़ा गया।


अन्य पोस्ट