मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 अक्टूबर। सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस ने नशीली दवाओं की बिक्री करने वाली युवती को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मौहारपारा निवासी आरोपिया नाजिया खान अपने घर में अवैध नशीले इंजेक्शन बिक्री हेतु रखी है। सूचना पर मनेंद्रगढ़ एसडीओपी ए. टोप्पो के नेतृत्व में सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ एवं विशेष टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 4 मौहारपारा में मुखबिर के बताए अनुसार आरोपिया के घर घेराबंदी कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत रेड कार्रवाई की गई।
आरोपिया के कब्जे से नशीली इंजेक्शनबरामद किए गए। जब्त इंजेक्शन की कीमत 18 हजार 900 रूपए बताई गई है। नशीली इंजेकशन के संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर आलोक मिंज को बुलाया गया। ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा अपनी रिपोर्ट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) एनडीपीएस एक्ट का उल्लंघन लेख किया गया जिस पर आरोपिया नाजिया खान को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।