धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 अक्टूबर। पुलिस विभाग में आरक्षक भर्ती कराने का झांसा देकर 16 लाख की धोखाधड़ी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को रिमांड पर भेजा है।
कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि आवेदक तुलसी राम साहू एवं अन्य के द्वारा प्रस्तुत वरिष्ठ कार्यालय के शिकायत आवेदन पत्र से आरोपी आकाश चन्द्राकर द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षक भर्ती कराने का झांसा देकर प्रार्थी एवं अन्य से 16 लाख रकम लेकर धोखाधड़ी करना पाने से धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी एवं अन्य पीडि़तों का कथन लेखबद्ध कर आरोपी द्वारा दिये गए इकरारनामा व चेक की छाया प्रतियां प्राप्त की गई।
5 हजार का था इनाम घोषित
अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी फरार था। पुलिस ने 5 हजार का इनाम उद्घोषणा भी की गई थी। जिसे अभिरक्षा में लेकर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जो पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी एवं अन्य लोगों से कुल 17 लाख 85 हजार रकम लेना स्वीकार किया, जो आरोपी आकाश चंद्राकर पिता ओमकार प्रसाद चंद्राकर 33 साल निवासी परसवानी महासमुंद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।