रायपुर

16 से 30 तक चलेगा सक्रिय सदस्यता अभियान
13-Oct-2024 4:23 PM
16 से 30 तक चलेगा सक्रिय सदस्यता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अक्टूबर। भाजपा के संगठन महापर्व के तहत सक्रिय सदस्यता अभियान 16  से 30 अक्टूबर के बीच चलेगा।  प्रत्येक मंडल में 200 कुल 1 लाख सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।  1 से 4 नवंबर तक सक्रिय सदस्यता के फॉर्म का सत्यापन व अनुमोदन,5 नवंबर को जिला द्वारा सक्रिय सदस्यों की सूची जारी की जाएगी। समिति में सांसद रूपकुमारी चौधरी व विकास मरकाम सदस्य बनाए गए हैं।जिला स्तर पर भी  इस कार्य हेतु समितियां बनाई गई है।सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ ऩमें 36 दिनो में 36 लाख सदस्यो की संख्या को पार कर लिया है।


अन्य पोस्ट