राजनांदगांव

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारियों की समय सीमा की बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न कार्य योजनाओं, सेवाओं एवं कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि विभागों में लंबित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने खरीफ फसल के अंतर्गत धान खरीदी हेतु किसानों का धान पंजीयन की समीक्षा करते कहा कि सभी पात्र किसान धान बेच सके, यह सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करते सभी किसानों का अनिवार्य रूप से पंजीयन कार्य पूर्ण करें।
उन्होंने अब तक धान पंजीयन हेतु पंजीकृत किसानों की जानकारी लेकर छूटे हुए शेष सभी पात्र किसानों का शीघ्र ही पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण कर लेने कहा है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पूर्व वर्षों में प्रति एकड़ 15 क्विंटल की दर से धान की खरीदी हो रही थी। इस वर्ष किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल की दर से धान के खरीदी की जानी है। इसके लिए कलेक्टर ने सहकारिता विभाग को पर्याप्त संख्या में बारदाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के दौरान सभी किसानों से सुगमता पूर्वक धान खरीदी हो सके, इसकी व्यापक व्यवस्था भी अभी से कर ली जाए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यक्रमों के लिए बजट में शामिल सभी निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते समय सीमा में प्रारंभ कर पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्यों का समय में पूर्ण करना संबंधित विभाग के अधिकारियों की महती जिम्मेदारी है। कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा में निर्माण कार्यों को गति नहीं देने और अकारण निर्माण कार्यों को रोके रखने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के नगर पंचायत एवं बड़े ग्रामों में कचरा संग्रहण और स्वच्छता को बढ़ावा देने खरीदे गए ई रिक्शा का सदुपयोग करते कचरा संग्रहण का कार्य महिला समूह के माध्यम से करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि ई-रिक्शा के माध्यम से सुगमता पूर्वक एकओर जहां कचरा संग्रहण का कार्य हो सकेगा वही स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में कारगर साबित होगा।