राजनांदगांव

निगम ने चलाया फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण हटाने का अभियान
15-Jul-2025 5:46 PM
निगम ने चलाया फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण हटाने का अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई।
नगर निगम और यातायात की टीम संयुक्त रूप से जीई रोड फ्लाई ओवर के नीचे साफ-सुथरा कर व्यवस्थित रखने एवं सु-व्यवस्थित पार्किंग व अन्य सुविधा के लिए अभियान चला रही है। अभियान के तहत शनिवार को फ्लाई ओवर के नीचे पुराना बस स्टैंड चौक से भगत सिंह चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई और रविवार को भगत सिंह चौक से गुरूद्वारा चौक तक ठेला व गुमटी हटाया गया तथा खड़े वाहन हटाने वाहन मालिकों को समझाईस दी गई।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा शहर के बाजार क्षेत्रों को व्यवस्थित करने एवं सुगम आवगमन के लिए अतिक्रमण हटाव अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा तथा एसडीएम खेमलाल वर्मा स्वयं अतिक्रमण दस्ता के साथ जाकर लोगों से समान दुकान के अंदर रखने तथा अतिक्रमण हटाने समझाईस दे रहे हैं।
 

इसी कड़ी में फ्लाई ओवर के नीचे भी अतिक्रमण मुक्त करने कार्रवाई की जा रही है। बेतरतीब खड़े वाहनों तथा अव्यवस्थित रखे ठेला खोमचा के कारण फ्लाई आवर के नीचे साफ-सफाई नहीं हो पा रही है और वहां  गंदगी व्याप्त हो गई, जिसे ध्यान में रखकर यातायात विभाग के साथ मिलकर फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण मुक्त करने अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को भगत सिंह चौक से गुरूद्वारा चौक तक ठेला खोमचा हटाया गया और कुछ वाहन हटाकर वाहन मालिकों को अपने वाहन हटाने समझाईस दी गई तथा कुछ ठेला खोमचा वालों द्वारा स्वयं हटाने की मांग पर उन्हें हटाने कहा गया।
रविवार की कार्रवाई के संबंध में नगर निगम आयुक्त विश्वकर्मा एवं एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि पार्किंग एवं अन्य सुविधा देने तथा साफ सुथरा व व्यवस्थित रखने फ्लाई ओवर के नीचे अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। निगम एवं यातायात की टीम द्वारा सुनियोजित अभियान चलाकर गुरूद्वारा चौक तक ठेला खोमचा हटाकर अतिक्रमण मुक्त करने कार्रवाई की गई। शेष क्षेत्रों से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा, ताकि फ्लाई ओव्हर के नीचे साफ-सुथरा व व्यवस्थित हो सके। उन्होंने लोगों से स्वयं अपने वाहन व ठेला खोमचा हटाकर फ्लाई ओवर को व्यवस्थित करने में सहयोग करने की अपील की है।


अन्य पोस्ट