राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक फडऩवीस ने कहा कि किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभाग के साथ उस क्षेत्र का टेक्निकल अधिकारी जिम्मेदार है। सडक़ों की गुणवत्ता को लेकर जनता की शिकायत है।
ग्रामीण हो या शहरी सडक़ों के डामरीकरण को लेकर लोग परेशान हैं। प्लांट से निकल रहे डामर के मटेरियल के तापमान की जांच करना जिम्मेदार टेक्निकल अधिकारी की होती है, बिछाए जा रहे मटेरियल की गुणवत्ता के साथ उसके थिकनेस पर नजर रखने की सपूर्ण जिम्मेदारी इंजीनियर की होती है। ठेकेदार के काम रोकना या बंद कराने की जवाबदारी भी होती है, क्या उक्त इंजीनियर ऐसा किया है। ठेकेदार के कार्य को सही साबित कर उसका बिल बनाना और भुगतान के लिए अनुशंसाकर्ता भी इंजीनियर ही होता है। सडक़ गुणवत्ता के लिए प्रथम दृष्टि देखा जाए तो जिम्मेदार विभाग और उसके इंजीनियर है। उक्त जिम्मेदारों पर पहले कार्रवाई होनी चाहिए। घटिया काम कराने वाले ही दोषी करने वालों से कही अधिक दोषी है।