राजनांदगांव

बच्चों ने की अपने पिता के साथ फायरलेस कुकिंग
15-Jul-2025 5:52 PM
बच्चों ने की अपने पिता के साथ फायरलेस कुकिंग

युगांतर के प्राइमरी विभाग द्वारा शानदार गतिविधि का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई।
युगांतर पब्लिक स्कूल में प्राइमरी विभाग के विद्यार्थियों ने अपने फादर के साथ फायरलेस कुकिंग विद्यालय के निदेशक (अकेडमिक्स) सुशील कोठारी की उपस्थिति में की। बच्चों ने अपने फादर के साथ गैस चूल्हे की सहायता के बिना स्वादिष्ट व्यंजनों का निर्माण कर सबका मन मोहा। बच्चों के फादर ने अपनी शानदार पाक-कला का प्रदर्शन किया। प्राय: घर में मदर्स  द्वारा पाक कला की जाती है। विद्यालय में इस तरह फादर्स  को पाक कला करते देखकर सभी आश्चर्य और खुशी से आल्हादित हो गए।
इस गतिविधि में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने भी पालक रूप में सहभागिता दर्ज की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। यह आकर्षक गतिविधि विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन नायर और हैड मिस्ट्रेस विनीता तिलवानी के मार्गदर्शन में विभाग के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों और उनके फादर के सहयोग से सफलतापूर्वक  आयोजित हुई।

इस गतिविधि के माध्यम से बच्चे अपने फादर के साथ सलाद डेकोरेशन, सैंडविच, माक टैल्स निर्माण, बिस्किट की सजावट, विविध प्रकार के केक का निर्माण, स्वास्थ्यवर्धक अंकुरित चने तथा सभी प्रकार के सलाद का निर्माण करना सीखा। यही नहीं उन्होंने विविध प्रकार की नैचुरल साफ्ट शीतल पेय बनाना भी सीखा। हॉस्टलर विद्यार्थियों के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने में मैस इंचार्ज ने सहयोग प्रदान किया। यह सारी शानदार गतिविधि प्रतियोगिता के रूप आयोजित हुई। जिसकी निर्णायिका प्रिया जैन, शिल्पा जैन, रूचि बरडिया, सुषमा अग्रवाल रही।
इस दौरान बच्चों और उनके फादर को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन की सफलता पर विद्यालय की प्रबंध समिति ने हर्ष प्रकट किया है। 


अन्य पोस्ट