राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई। अशांति फैलाने वाले बदमाश पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने असामजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत 13 जुलाई को चौकी चिखली में आम जनता की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों पर अंकुश लगाने पेट्रोलिंग किया जा रहा था। अभियान कार्रवाई के दौरान मुखबिर सूचना मिला कि शांतिनगर स्कूल के पास एक व्यक्ति दो लोगों के साथ वाद-विवाद कर अशांति फैला रहा है। मौके पर पहुंचकर अशांति फैला रहे बदमाश शेख आलम 22 साल निवासी वार्ड नं. 9 शंकरपुर को मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया गया, जो पुलिस को देखकर और आक्रोशित होकर वाद-विवाद करने लगा। संज्ञेय अपराध की प्रबल संभावना पर अनावेदक के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया एवं आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।