राजनांदगांव

बिजली दर में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन
15-Jul-2025 4:18 PM
बिजली दर में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस करेगी आंदोलन

 कांग्रेसी नेताओं ने लगाया प्रदेश सरकार पर गरीब जनता को लूटने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जुलाई। बिजली दर में बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस ने विरोध किया। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर प्रदेश की गरीब जनता को लूटने का आरोप लगाया।

मंगलवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने प्रेसवार्ता लेते कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार डेढ़ साल में चौथी बार बिजली के दामों में वृद्धि कर रही है। 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि कर प्रदेश की गरीब जनता की जेब को फिर लूटने जा रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली के दामों में वृद्धि की गई है। इस वृद्धि का कांग्रेस विरोध करती है।  श्री छाबड़ा ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर लूटने का काम भाजपा सरकार ने किया है। घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है और घरेलू बिजली की दर पर 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। सर्वाधिक बढ़ोत्तरी कृषि पंप के बिजली के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। छत्तीसगढ़ के किसान इस सरकार की दुर्भावना और उपेक्षा के चहते पहले ही खाद, बीज और बिजली कटौती से परेशान हैं, अब कृषि पंप में बिजली की दर बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ रही है भाजपा सरकार।

 श्री छाबड़ा ने कहा कि 2003 से 2018 तक भाजपा की पूर्ववर्ती रमन सरकार ने हर साल बिजली के दामों में वृद्धि की। 2003 में छत्तीसगढ़ में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 3 रुपए 30 पैसे के दर पर बिजली मिला करती थी, जिसे 15 साल के कुशासन के बाद रमन सिंह के समय ही 6 रुपए 40 पैसे तक बढ़ाया गया, जिसे चुनाव वर्ष 2018 में मात्र 20 पैसे घटकर 6 रुपए 20 पैसे किया गया। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पूरे 5 साल का नेट वृद्धि यदि देखे तो मात्र दो पैसे का ही था, जो ऐतिहासिक तौर पर सबसे न्यूनतम था।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है। स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है, अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी है। भाजपा सरकार पूरे समय बिजली नहीं दे पा रही है, अघोषित कटौती रोज-रोज जारी है। ऊपर से सरकार ने बिजली के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी कर जनता की जेब में डकैती डाला है। कांग्रेस पार्टी सरकार सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है। सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

प्रेसवार्ता के दौरान जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीकिशन खंडेलवाल, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, मेहुल मारू और आसिफ अली शामिल थे।


अन्य पोस्ट