राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई। अवैध रूप से कबाड़ का कार्य करने वाले युवक के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। अनावेदक से पुलिस ने पुरानी गाडिय़ों का हेड, 2 नग पुरानी ट्रक का कटा हआ ड्रेसबोड, एक नग एचपी कंपनी का सिलेंडर, गैस काटने का पाईप नोजल लगा हुआ को जब्त किया। इसके अलावा 2 आदतन बदमाश व असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने अनावेदकों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व एएसपी राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देश पर गिरफ्तारी वारंटी, आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों एवं शहर व देहात में अवैध रूप से संचालित कबाड़ी दुकानों की चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश प्राप्त हुआ है। 13 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बनभेड़ी में डिस्पोजल गैरेज में अवैध रूप से गाडिय़ों को गैस सिलेंडर से काटकर कबाड़ी में बदल रहा है।
सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर अनावेदक एजाज खान निवासी तुलसीपुर राजनांदगांव द्वारा पुरानी ट्रक के सामानों को गैस कटर से काटते हुए मिला। जिसके संबंध में उक्त पुरानी गाड़ी के सामानों के बारे में वैध दस्तावेज पेश करने के लिए दिया गया, जो कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। अनावेदक एजाज खान के कब्जे से पुरानी ट्रक का हेड, 02 नग पुरानी ट्रक का कटा हुआ ड्रेसबोड, एक नग एचपी कंपनी का सिलेंडर, गैस कांटने का पाईप नोजल लगा हुआ जब्त कर अनावेदक के विरूद्ध इस्तगाशा क्रमांक 01/2025 धारा 35(3), (6)38 बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा तैयार किया गया।
इसी कड़ी के दौरान थाना क्षेत्रांतर्गत परिशांत भंग कर मोहल्ले में हो-हुल्लड़ करने वाले 02 अनावेदकों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 170, 126,135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तारी वारंटी एवं आवेदकगणों को संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। न्यायालय से अनावेदकगणों एवं गिरफ्तारी वारंटी का जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।