राजनांदगांव

पुलिस ने घायल युवक के विरूद्ध की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई। अवैध रूप से गांजा ले जाने के दौरान बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त युवक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं उसके दुर्घटनाग्रस्त वाहन से मादक पदार्थ मिलने पर उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को दोपहर को राहगीरों से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तिलई मेन रोड तालाब के पास एक व्यक्ति मोटर साइकिल से एक्सीडेंट होने से घायल होकर रोड किनारे पर गिरा है। सूचना तस्दीक एवं अग्रिम कार्रवाई के लिए मौके पर पुलिस टीम रवाना किया गया, जहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा था। जिसका सिर एवं पैर में गंभीर चोंट आया था। जिसका नाम-पता पूछने पर अपना नाम दीपक पटेल 47 साल निवासी भटगांव घुमका का रहने वाला बताया, जो अपनी मोटर साइकिल में अकेले राजनांदगांव से घर जा रहा था।
ग्राम तिलई में ब्रेकर में मोटर साइकिल अनियंत्रित होने के कारण गिरना और चोट आना बताया। उसके सिर, पैर एवं कंधा में गंभीर रूप से चोंट आने के कारण और अन्य कोई बात नहीं बता पाने से तत्काल इलाज के लिए डायल-112 में अस्पताल रवाना किया गया। घटनास्थल में क्षतिग्रस्त हालात में मिले मोटर साइकिल के खुले हुए डिक्की में कुछ खुला एक भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ पैकेट दिखा, जो संदिग्ध लगने पर जांच के लिए मौके पर उपस्थित गवाहों को धारा 179 बीएनएसएस का नोटिस जारी कर गवाहों के समक्ष चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा होना पाए जाने पर चांस बरामदगी पंचनामा तैयार कर तौल करने पर मादक पदार्थ गांजा 900 ग्राम मिला।
उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध घटना कारित किया जाना पाए जाने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा 900 ग्राम कीमती 8000 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल वाहन कीमती 25000 रुपए को विधिवत जब्त कर मामला गांजा परिवहन का पाए जाने से उक्त मोटर साइकिल वाहन चालक दीपक पटेल के विरुद्ध धारा 20(बी)2(ए) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।