राजनांदगांव

शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई। नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने पकडक़र जेल भेज दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले भोरमपुर खुर्द निवासी 52 वर्षीय प्रार्थिया भगवती साहू ने 14 जुलाई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका परिचय यतीश सिन्हा के साथ है। जिसका इनके घर आना-जाना है। इसी दौरान यतीश सिन्हा ने प्रार्थिया भगवती साहू को कहा कि वह शिक्षा विभाग में कई लोगों को नौकरी लगा चुका है, तुम्हारा बेटा टिकेन्द्र साहू का भी नौकरी लगा दूंगा। इसके लिए 10 लाख रुपए देना पड़ेगा। इसके बाद यतीश सिन्हा हर दूसरे-तीसरे दिन प्रार्थिया के घर आकर नौकरी लगाने की बात बोलकर पैसे के लिए बोलता था। जिससे प्रार्थिया भगवती साहू आरोपी यतीश सिन्हा की बातों में आ गई और सात लाख में बात पक्का हुआ।
यतीश प्रार्थिया को विश्वास में लेकर इनके पुत्र टिकेंद्र साहू को नौकरी लगाने के नाम पर तीन किस्तों में 6 लाख 90 हजार रुपए घर में आकर नगद ले लिया। इसके बाद यतीश सिन्हा द्वारा पैसे के एवज में 14 मई 2025 को 70 हजार रुपए बैंक का चेक दिया व 25 मई 2025 को 3 लाख 50 रुपए का चेक प्रार्थिया के दामाद के नाम पर दिया। वहीं 16 जून 2025 को 90 हजार रुपए का तीसरा चेक को उनके पुत्र टिकेन्द्र साहू के नाम से दिया, जो तीनों चेक बाउंस हो गया। यतीश द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी किया है कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 348/2025 धारा 318(4) बीएनएस पंजीबद्ध कर प्रकरण का बारीकी से अनुसंधान कर त्वरित कार्रवाई करते आरोपी यतीश सिन्हा को 14 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।