राजनांदगांव

ओडिशा से लाकर शहर में बिक्री करने की पुष्टि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जुलाई। ओडि़शा से थोक में नशीली टेबलेट खरीदकर शहर में बिक्री करने देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस ने स्टेशन आटो स्टैंड के समीप चिल्हर में नशीली टेबलेट बेचने वाले आरोपी के पास से 20 स्ट्रीप कुल 199 नग गोलियां बरामद की। वहीं उसे नशीली टेबलेट उपलब्ध कराने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 21- एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा घटनास्थल रेल्वे स्टेशन आटो स्टैंड राजनांदगांव में एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीली गोलियां अपने पास रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना की तस्दीकी के लिए कोतवाली थाना एवं सायबर सेल राजनांदगांव के संयुक्त टीम गठित कर मौका पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम व पता नील गिडलानी 23 साल निवासी सिंधी कालोनी लालबाग बताया। जिसका तलाशी लेने उसके कब्जे से एक नीले रंग के डिब्बे से निकालकर 20 स्ट्रीप कुल 199 टेबलेट नशीली गोलियां कीमती 1560 रुपए जब्त कर नोटिस देकर नशीला टेबलेट रखने संबंधी कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया।
आरोपी से पूछताछ पर रविकांत सिंह राजपूत 37 साल निवासी न्यू चंद्रा कॉलोनी पीटीएस के पास से उक्त नशीली गोलियां खरीदकर चिल्हर में बेचना स्वीकार किया, जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया। औषधि निरीक्षक से जांच कराने पर नशीली गोलियां होना बताया गया। आरोपी के खिलॉफ अपराध सबूत पाए जाने अप. 358/25 थारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट कायम कर 13 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर बंद हवालात किया गया। दूसरा आरोपी रविकांत सिंह राजपूत को 14 जुलाई को उसके निवास स्थान में पुलिस टीम भेजकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर कांटाभांजी उड़ीसा से थोक में खरीदकर
राजनंादगांव लाकर बेचना एवं आरोपी नील गिडलानी को बिक्री करना बताया।
आरोपी रविकांत सिंह राजपूत के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से 14 जुलाई को गिरफ्तार कर बंद हवालात किया गया। दोनों आरोपियों को 14 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया। नशीली गोलियों की सप्लाई का तार कांटाभांजी उड़ीसा से जुड़े होने की जानकारी मिला है। जिसकी तस्दीक किया जा रहा है। आगे भी नशीली दवाईयां अवैध मादक पदार्थ गांजा, शराब बिक्री में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।