महासमुन्द

महिला कांग्रेस के जिला स्तरीय बैठक
25-Oct-2024 3:33 PM
महिला कांग्रेस के जिला स्तरीय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 25 अक्टूबर। महासमुंद जिला महिला कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान विधायक द्वारिकाधीश यादव की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बागबाहरा स्थित पीडब्ल्यूडी के विश्रामगृह में आयोजित इस बैठक में आने वाले नगरीय निकाय एवं जनपद तथा जिला पंचायत चुनाव के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया और रणनीति तैयार की गई ।

इस दौरान विधायक द्वारिकाधीश यादव सहित महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर , बागबाहरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष दुर्गा सागर ने बैठक के दौरान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष गीतेंद्र बनर्जी सरोजिनी बनर्जी सविता गोस्वामी चांदनी दास मानिकपुरी तीरीथ कुमारी मानिकपुरी मरियम तांडी सेवन साहू संध्या चौहान विष्णु प्रिया ललिता कुंती बाई बासुमति पूर्णिमा , सोनी यादव, कांति ममता गणेशी तुलसी गंगाबाई, मीनाबाई, सतवंतिन आरती नायक मधु साहू, सनता मानिकपुरी, पुनि सोनवानी, भूमिका ध्रुव, हेमलता निषाद, देविका बघेल सहित महासमुंद जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट