महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 जुलाई। सावन महीने के तीसरे सोमवार को सिरपुर स्थित गंधेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर से सिरपुर बस स्टैंड तक लंबी कतार में भक्त जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के मुताबिक तीसरे सोमवार को 12 हजार से अधिक कांवरियों ने विभिन्न स्थानों से जल लेकर महादेव का जलाभिषेक किया।
सोमवार को भक्तों में एक अलग ही जुनून था। सभी आयु वर्ग के लोग कांवड़ यात्रा कर यहां शामिल हुए थे। कांवर यात्रा में युवाओं की संख्या अधिक थी। सावन माह के पहले और दूसरे सोमवार को सिरपुर के गंधेश्वर महादेव में जलाभिषेक करने सीमित संख्या में कांवरिए पहुंचे रहे थे। लेकिन कल तीसरे सावन सोमवार को जलाभिषेक के लिए जिले के अनेक स्थानों से कांवरिए जल लेकर शनिवार को सिरपुर के लिए ही पैदल यात्रा करते आए थे।
जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बम्हनी के पवित्र श्वेत गंगा कुंड से शनिवार को लगभग 8 हजार से अधिक कांवरिये जल लेकर सिरपुर के लिए बोल बम की जयकारे के साथ निकले थे। कांवरियों के लिए रास्ते के कई स्थानों में समितियों की ओर से भोजन प्रसादी की व्यवस्था और भजन संध्या का आयोजन भी किया गया था।
सोमवार को ही तुमगांव का एक कांवरिये ने दंडवत प्रणाम करते हुए सिरपुर के लिए यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने मौन व्रत रखा था। सिरपुर में कांवरियों के पहुंचने का सिलसिला रविवार की शाम से ही शुरू हो गया था। मंदिर ट्रस्ट ने कांवरियों के ठहरने की व्यवस्था की थी। वहीं गंगा आरती के बाद रविवार रात भंडारे में भोजन ग्रहण कर आराम करने के बाद सोमवार अल सुबह महानदी में स्नान के बाद कांवड़ में जल लिए हजारों कांवरियों ने जलाभिषेक के लिए अपनी बारी का इंतजार करते बोलबम के जयाकारा लगाते दिखे।