महासमुन्द

रीपा योजना में गड़बड़ी का आरोप, बिरकोनी पंचायत सचिव निलंबित
29-Jul-2025 4:29 PM
रीपा योजना में गड़बड़ी  का आरोप, बिरकोनी पंचायत सचिव निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 जुलाई। महासमुंद जपं की तत्कालीन सीईओ लिखत सुल्ताना को कारण बताओ नोटिस मिली है। जिला के कांपा और बिरकोनी में मिली ऐसी गड़बड़ी सामने आई थी। जिस पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

 मामले की शासन स्तर पर जांच-पड़ताल के बाद जनपद पंचायत महासमुंद अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी के सचिव शंकर साहू को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा जनपद पंचायत के तत्कालीन सीईओ लिखत सुल्ताना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कार्रवाई के क्रम में रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे ने दोनों को नियत अवधि में जवाब देने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हडक़ंप मच गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने रीपा योजना में अनियमितताओं की जांच की थी। जांच में नियमों की अनदेखी, भंडार क्रय नियम का उल्लंघन और तकनीकी परीक्षण के बिना मशीनें खरीदने जैसी गंभीर गड़बडिय़ां पाई गई हैं।  इन गड़बडिय़ों को गंभीरता से लेते हुए लेकर संभागायुक्त महादेव कावरे ने कार्रवाई के आदेश दिए।

ज्ञात हो कि महासमुंद जिले के कांपा में रीपा के तहत पेवर ब्लॉक और ब्रिक (ईंट) निर्माण यूनिट बनाई गई। यहां ब्रिक और पेवर ब्लॉक निर्माण की उपयोगिता का मूल्यांकन किए बिना ही मशीनें लगा दी गई। बिरकोनी में योजना के तहत 5.5 लाख रुपए की मिल्क चिलिंग यूनिट लगी थी। इसी तरह सेनेटरी नैपकिन, बेकरी यूनिट और पलाई ब्रिक्स मशीनें लगाई गई थीं। इंस्टालेशन के बाद से दोनों ही बंद हैं।


अन्य पोस्ट