महासमुन्द

एनएसयूआई ने किया भंडारे का आयोजन
29-Jul-2025 4:37 PM
एनएसयूआई ने किया भंडारे का आयोजन

महासमुंद,29जुलाई। स्थानीय कचहरी चौक में एनएसयूआई द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के निर्देश पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें आम नागरिकों को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा स्वल्पाहार प्रदान किया गया। नपाध्यक्ष श्री साहू ने स्वयं उपस्थित होकर लोगों को स्वल्पाहार परोसा।

इस अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शाहबाज राजवानी, रत्नेश साहू, शुभम चंद्राकर, होरी साहू, दामू साहू, मासूम पांडेय, रतन पाल, नीतीश साहू, रमेश राव, टेकेंद्र यादव, बिला साहू, आयुष भोसले, आर्यन गिलहरे, कुणाल सेन, नागेश साहू, पुष्कर साहू, जीत चंद्राकर, राज चंद्राकर, अरविंद साहू, राकेश यादव, केशव मानकीपुरी, फलेश साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट