महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 जुलाई। चोरी की मोटर सायकल के साथ दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दोनों मोटर सायकल बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी महादेव सिदार परसकोल थाना सिंघोड़ा जिला महासमुंद ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 जुलाई की रात्रि में मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 13 एफटी 2901 को अपने घर के सामने खड़ी कर रखा था।
25 जुलाई की सुबह करीब 7: बजे उठकर देखा तो मोटर सायकल वहां पर नहीं थी, जिस संबंध में एक लिखित आवेदन पेश किया गया. आवेदन के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में प्रार्थी एवं गवाहोंं से पूछताछ किया गया। घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी के फुटेज चेक किया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी का मोटर साइकल ग्राम पतेरापाली के जीर्वधन सेठ और नयन यादव के पास है।
पतेरापाली जाकर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपी ने अपना नाम जीवर्धन संजय सेठ एवं नयन यादव राजेश यादव पतेरापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का निवासी होना बताया।
थाना सिंघोड़ा पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किए तथा आरोपियों के कब्जे से दो मोटर सायकल 1-एच एफ डिलक्स 20 हजार रुपए, रूपये, बजाज पल्सर मोटर साइकिल 50 हजार रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।