महासमुन्द

सहसामुदायिक भवन का भूमिपूजन
29-Jul-2025 4:23 PM
सहसामुदायिक भवन  का भूमिपूजन

महासमुंद,29जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद से रंगमंच सहसामुदायिक भवन  नांदगांव पटेलबाहरा में  िनर्माण का भूमि पूजन कल सोमवार को किया गया। इस अवसर पर सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का आभार व्यक्त किया गया।

 भूमिपूजन के अवसर पर सरपंच भारत गेंड्रे, योगेश कुमार पटेल, मनमोहन पटेल, ओंकार पटेल,.मैकुलाल पटेल, व्यास धीवर, ठाकुर राम धीवर, धनेश्वर तारक, मुकेश पटेल, मुकेश चंद्राकर, टोमन धीवर, अजीत पटेल, विजय पटेल, शंकर पटेल, हसदेव धीवर समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट