महासमुन्द

ओंकारेश्वर महादेव की बेल पत्र से विशेष सज्जा कर पूजा अर्चना
29-Jul-2025 4:34 PM
ओंकारेश्वर महादेव की बेल पत्र से विशेष सज्जा कर पूजा अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 जुलाई। ग्राम खरोरा में तीसरे सोमवार को ओंकारेश्वर महादेव की बेल पत्र से विशेष सज्जा कर पूजा अर्चना की गई।

सावन के महीने में यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इस दौरान ममता चन्द्राकर ने बताया -सावन महीना केा सोमवार के दिन भगवान महादेव में बेल पत्र और एक लोटा जल चढ़ाने से विशेष लाभ मिलता है, क्योंकि सावन का महीना भगवान महादेव को समर्पित माना गया है। बेल पत्र के तीन पत्ते ब्रह्माए विष्णु और महेश के प्रतीक माने जाते हैं। इसे शिवलिंग पर चढ़ाना त्रिदेवों की आराधना के समान फलदायक होता है। माना जाता है कि बेल पत्र चढ़ाने से मानसिक शांति मिलती हैए जीवन में संतुलन आता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

कहा गया है कि एक बेल पत्र चढ़ाने से उतना पुण्य मिलता है जितना कि गंगा स्नान, दान और व्रत से। शिवपुराण में उल्लेख है कि जो भक्त सच्चे मन से बेल पत्र शिवलिंग पर चढ़ाता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह भगवान शिव के शांत, सात्विक और तपस्वी स्वरूप को प्रसन्न करता है।


अन्य पोस्ट