महासमुन्द

लगातार बारिश से तापमान गिरा, अस्पतालों में वायरल के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही
29-Jul-2025 4:16 PM
लगातार बारिश से तापमान गिरा, अस्पतालों में  वायरल के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही

डॉक्टर दे रहे मास्क लगाने, गर्म पानी पीने की हिदायत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 29 जुलाई। मौसम के बदलते रूख अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, बदन दर्द व उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। अस्पतालों में वायरल के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रूक-रूक कर हो रही बारिश के और दिन में सुबह धूप, शाम हल्की बारिश होने से तापमान में भी गिरावट हुई है। बीते दिनोंं जिले में भारी बारिश के दो दिन बाद आज से फिर से भारी बारिश जारी है। इसके चलते तापमान में भारी गिरावट हुई है।

लिहाजा जिले के अस्पतालों में वायरल सर्दी, खांसी, जुकाम,बुखार, बदन दर्द और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। महासमुंद जिला अस्पताल में रोजाना 700 से अधिक की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें से 35 प्रतिशत मरीजों में वायरल के लक्षण वाले हैं। बारिश, धूप और ठंडी हवाओं के चलते बच्चे और बुजुर्ग अधिकांश वायरल के चपेट में आ रहे हंै। जिला अस्पताल में मरीजों को मास्क लगाकर आने की हिदायत दी जा रही है।

सीएमएचओ डा. आई नागेश्वर राव ने बताया कि मरीजों को मास्क लगाकर आने की हिदायत दी जा रही है। अस्पताल में रोज 100 से अधिक मरीज वायरल के पहुंच रहे हैं। इनमें ज्यादातर को वायरल फीवर, सर्दी-खांसी के लक्षण हंै जो ंंंंंसामान्य मौसम में परिवर्तन के कारण हो रहे हैं। ऐसे में मरीजों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। लोगों को बारिश में भीगने से बचना चाहिए। गर्म पानी पीना चाहिए। बाहरी खानपान को बंद कर घर का गर्म और ताजा भोजन करना चाहिए। साथ ही साफ.-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने लोगों को हल्का और सुपाच्य भोजन करने की सलाह दी है। अधिक मात्रा में पानी पीने की भी सिफारिश की है। कहा कि बच्चे और बुजुर्गों में ज्यादा विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। डॉक्टर के अनुसार इन दोनों आयु वर्गों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। इसलिए उन्हें संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। वायरल के चपेट में बुजुर्ग और बच्चे ही आ रहे हंै। अत:सावधानी बरतने की आवश्यकता है।


अन्य पोस्ट