महासमुन्द

मारपीट की शिकायत दर्ज
28-Jul-2025 4:52 PM
मारपीट की  शिकायत दर्ज

महासमुंद, 28 जुलाई। सरायपाली के बस स्टैंड में मारपीट के मामले में आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।

 पुलिस को वार्ड-12 उडिय़ापारा निवासी मनोज ने बताया कि वह सरायपाली बस एजेंट का काम करता है। 25 जुलाई की दोपहर दो बजे बस स्टैण्ड सरायपाली काम पर गया। उसी समय प्रकाश बेवजह उसे गाली गलौज करने लगा। जब उन्होंने मना किया तो मारपीट करने लगा।

 


अन्य पोस्ट