महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अक्टूबर। महासमुंद जिले से सटे हुए जिले में भी राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है।
सूचना पर कसडोल एसडीएम के नेतृत्व में बुधवार को सिरपुर मुख्यमार्ग पर बल्दाकछार से कसडोल आ रही रेत से भरी 4 हाईवा ट्रक को कोसमसरा बैरियर के पास पकड़ कर थाना कसडोल के सुपुर्द किया गया है।
कसडोल एसडीएम राम रतन दुबे ने बताया कि अवैध रेत परिवहन कर रहे आज ही 4 ट्रैक्टरों को भी पकड़ा गया है।
वहीं बुधवार की बीती रात को सघन गश्त के दौरान कसडोल तहसील के ग्राम सिनोधा में तहसीलदार की टीम ने रेत परिवहन कर रहे 2 हाईवा ट्रक को भी पकडक़र थाना के सुपुर्द किया गया है। जिसकी विधिवत अग्रिम कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमह 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 रू की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।