महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अक्टूबर। वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति की मांगों को लेकर कल छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने लोहिया चौक पर एक दिवसीय धरना दिया।
गौरतलब है कि जिले में पहले से ही शिक्षकों की कमी है। अत: कल धरना के चलते कई स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति रही। इसके अलावा अनेक स्कूलों में समय से पूर्व छुट्टी दे दी गई। शिक्षकों ने प्रदर्शन के बाद रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट व शिक्षा विभाग पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खांडे व जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने कल सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में सरकार से अपने दु:ख एवं व्यथा को बताकर पांचों मांगों के निराकरण के लिए आग्रह किया। पदाधिकारियों ने कहा कि संविलियन के पश्चात वेतन विसंगति के कारण प्राथमिक स्कूलों में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए भारी क्षति हो रही है। इसलिए वेतन विसंगति को प्रमुखता से दूर किया जावे। संविलियन पश्चात पूर्व सेवा की एक गणना, शिक्षा विभाग में मिलने वाली सुविधाएं जैसे पुरानी पेंशन, अवकाश नगदीकरण, ग्रेज्युटी, पदोन्नति, क्रमोन्नति पर सीधा-सीधा वार हो रहा है। इससे 3 दशक से एक ही पद पर कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग न तो पदोन्नति का लाभ ले पा रहा है और न ही क्षतिपूर्ति के रूप में क्रमोन्नत वेतनमान दी जा रही है और 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण न होने के कारण कई शिक्षक एलबी संवर्ग पुरानी पेंशन योजना से वंचित ही रहे हैं। महंगाई सूचकांक के आधार पर केन्द्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता प्रतिशत में समय-समय पर बढ़ाया जाता है। राज्य सरकारें भी इसी आधार पर अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देते हैं। वर्तमान सरकार के घोषणा पत्र में वेतन विसंगति को दूर करने, क्रमोन्नत वेतनमान देने तथा केन्द्र की देय तिथि से महंगाई भत्ता जारी करने के बिन्दु वर्णित हैं। लेकिन पूर्ववर्ती सरकार की राह में चलते् हुए वर्तमान सरकार वेतन विसंगति भी केन्द्र की देय तिथि से महंगाई भत्ता न देकर इस भीषण महंगाई के दौर में कर्मचारियों की आर्थिक हितों पर कुठाराघात कर रही है। ग्रेच्युटी, पदोन्नति, क्रमोन्नति पर सीधा सीधा वार हो रहा है।
धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षक संघ के द्वारा रैली निकाली गई। नेहरू चौकए कचहरी चौक, बरोंडा चौक से होते हुए जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां 20 मिनट तक मांग को लेकर पूरा करने नारेबाजी की गई। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खांडे, मोहन राव सावंत को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पूर्व सेवा गणना, 20 वर्ष की सेवा अवधि में पूर्ण पेंशन, केन्द्र की देय तिथि से महंगाई भत्ता के निराकरण की मांग को लेकर जिले के शिक्षक एलबी संवर्ग सामूहिक अवकाश लेकर लोहिया चौक महासमुंद में प्रदर्शन कर किया गया।
जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संचालक दिनेश नायक एवं नारायण चौधरी ने किया। प्रदेश सह संचालक सुधीर प्रधान, सिराज बख्श, ईश्वर चन्द्राकर, शोभा सिंहदेव, राजाराम पटेल, पूर्णानंद मिश्रा, राजेश प्रधान, केशवराम साहू, बी पी मेश्राम, अर्चना तिवारी एवं ब्लॉक संचालक बाबूलाल ध्रुव, राजेश साहू, प्रकाश बघेल, विनोद यादव, सदानंद भोई, महेन्द्र चौधरी, शरण दास, गजेंद्र नायक, मनोज राय, ललित साहू जिला सह संचालक दुर्वासा गोस्वामी, सादराम अजय, नंदकुमार साहू, उषा चन्द्राकर, विजय प्रधान, लालजी साहू, पुष्पलता भार्गव, प्रदीप वर्मा, आत्माराम साहू विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।
धरना प्रदर्शन में डीकेश्वर साहू, कौशल साहू, नरेश पटेल, सुशील प्रधान, खिलावन वर्मा, गणेश राम चौहान, खोशील गेन्द्रे, योगेश्वर साहू, वीरेंद्र नर्मदा, लवकुमार निर्मलकर समेत हजारों की संख्या में शिक्षक शामिल हुए। धरना प्रदर्शन का समापन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय महासमुंद में किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के जिला सचिव दुर्वासा गोस्वामी एवं नंदकुमार साहू ने किया। उक्ताशय की जानकारी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।