महासमुन्द

शराब संग ढाबा संचालक गिरफ्तार
25-Oct-2024 3:26 PM
शराब संग ढाबा संचालक गिरफ्तार

महासमुंद, 25 अक्टूबर। महासमुंद कोतवाली पुलिस ने झालखम्हरिया के अनुराधा ढाबा से 40 पौवा शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि झालखम्हरिया स्थित अनुराधा ढाबा का संचालक अपने ढाबा के बगल मकान में अवैध शराब का भंडारण कर रखा है तथा उसकी अवैध बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना पर पेट्रोलिंग टीम में उपनिरीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा, आरक्षक गिरधारी टंडन, आरक्षक मनोज चंद्रवंशी के साथ अनुराधा ढाबा में दबिश दी।

रेड कार्रवाई के दौरान ढाबा संचालक नेहरू देवांगन परसदाकला, फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को रंगे हाथ शराब बेचते पकड़ा गया। ढाबा के बगल मकान की तलाशी लेने पर वहां 40 पौवा देशी प्लेन शराब मिला।

तथा बिक्री की रकम 700 रुपए भी जब्त किए गए। टीम द्वारा शराब जब्त कर आरोपी ढाबा संचालक के विरूद्ध 34-2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट