महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अक्टूबर। जिले भर में पटाखों के अवैध तरीके से संग्रहण और विक्रय की ‘छत्तीसगढ़’ में खबरों के प्रकाशन के बाद आखिरकार प्रशासन हरकत में आया है। महासमुंद शहर की दो दुकानों के अलावा जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव घोड़ारी से 2 लाख रुपए के पटाखे बरामद हुए हैं। राजस्व व पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध तरीके से संचालित 2 पटाखा दुकानों को सील किया गया है।
हालांकि अभी तक प्रशासन गोदामों तक नहीं पहुंचा है। गोदाम के लिए मात्र लाइसेंस की औपचारिकता ही पूरी की गई थी और रिहाइशी इलाकों के बीच स्थित दुकानों को पटाखा विक्रेता गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। जबकि लाइसेंस की औपचारिकता में बताये गये स्थान पर पटाखे नहीं रखे गए थे।
जिला मुख्यालय के रिहायशी क्षेत्रों में पटाखों से भरे पड़े दुकानों पर खबरों के प्रकाशन के बाद कल पुलिस ने नदी चौक घोड़ारी में एक दुकान से 2.09 लाख रुपए के पटाखे जब्त कर दुकानदार सूरज दुबे के खिलाफ पुलिस अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से संचालित 2 पटाखा दुकानों को सील किया है। सुमीत बाजार के बगल वाली दुकान तो बरसों से बिना लाइसेंस के ही चल रही थी। अत: खबर प्रकाशन के बाद प्रशासनिक टीम ने पहले गंजपारा स्थित राजेश कृष्णानी की पटाखा दुकान में छापा मारा। दुकान में 25 किलो से अधिक पटाखे पाए गए। नियम विरूद्ध काम करते पाये जाने पर इस दुकान को सील किया गया है।
इसी तरह कल शाम को संयुक्त टीम ने दादाबाड़ा के सामने सुमीत वस्त्रालय के बगल में स्थित मो. साजिद एंड ब्रदर्स के यहां कार्रवाई की। अधिकारी यह देखकर सकते में आ गए कि यह दुकान बिना लाइसेंस के ही बेखौफ मुख्य मार्ग पर चल रही थी। और तो और बुधवार को इस दुकानदार को दुकान बंद करने की समझाइश दी गई थी। उसके बावजूद बिना लाइसेंस के दुकान संचालन करते देखकर अधिकारी दंग रह गए। इस दुकान को भी सील कर दिया गया है।
राजस्व व पुलिस टीम की इस संयुक्त कार्रवाई का प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपा जाएगा। उसके बाद कार्रवाई होगी। टीम में नायब तहसीलदार मोहित कुमार अमीला, आरआई मनीष श्रीवास्तव, पटवारी खम्हनलाल साहू, अभिनव तिवारी, 2 पुलिस उप निरीक्षक तथा 2 सिपाही शामिल थे। इसी तरह की कार्रवाई जिले के अन्य तहसील मुख्यालयों में शुरू की गई है या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। बहरहाल लाइसेंस एक्सपायरी होने और तय क्षमता से अधिक पटाखा रखने पर राजस्व व पुलिस ने की टीम ने शहर की दो दुकानों को सील कर दिया है।
टीम ने रायपुर रोड पर संचालित पटाखा दुकान लाइसेंस होल्डर मेसर्स शाजिद एंड ब्रदर्स के यहां जांच की तो पता चला कि उनका स्थायी पटाखा लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी है। लाइसेंस की अवधि 27 जनवरी 2024 तक था। रिन्यूअल हुए बिना दुकान पर पटाखे बेचता हुआ पाया गया। गंजपारा स्थित राजेश कृष्णानी के दुकान की जांच करने पहुंची। यहां जांच के दौरान पाया गया कि लाइसेंस होल्डर राजेश कृष्णानी के नाम पर 25 किलो बारूद रखने के लाइसेंस जारी हुआ था। लेकिन मौके पर मात्रा से अधिक 40 किलो बारूद पाया गया। इसके बाद टीम ने दुकान को सील कर दिया। कल संयुक्त टीम शाम करीब 6 बजे शहर के पटाखा दुकानों की जांच करने निकली थी।