महासमुन्द

सामान्य सभा की बैठक 4 को
29-Jul-2025 6:27 PM
सामान्य सभा की बैठक 4  को

महासमुंद, 29 जुलाई। जिला पंचायत महासमुंद की सामान्य सभा की बैठक सोमवार 4 अगस्त को दोपहर एक बजे जिला पंचायत अध्यक्ष मोंगरा पटेल की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे बैठक में अपने विभाग की अद्यतन जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित हों तथा बैठक से तीन दिवस पूर्व एक अगस्त तक विभागीय जानकारी 30 प्रतियों में फोल्डर सहित पीपीटी प्रारूप में जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने कहा है। बैठक में कृषि विभाग, सहकारिता एवं उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जाएगी।


अन्य पोस्ट