महासमुन्द

पांच दिन से लापता युवक की मिली लाश
29-Jul-2025 9:04 PM
पांच दिन से लापता युवक की मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
पिथौरा, 29 जुलाई। पांच दिन से लापता स्थानीय युवक की लाश बाघ नाला में मिलने की खबर है। स्थानीय पुलिस सायबर सेल की टीम एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी मौके पर मौजूद बताए जा रहे हैं।

पिथौरा के इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ है कि एक गुम इंसान की तलाश करती पुलिस ने पहले आरोपियों को पकड़ा, उनसे कड़ी पूछताछ की और आरोपियों के बयान के बाद उनके बताए स्थान पर मृतक का शव भी बरामद कर लिया।

ज्ञात हो कि नगर का अमित चौधरी एक निजी बैंक बजाज फाइनेंस में काम करता था। वह 24 जुलाई से लापता था। उसके भाई अमन चौधरी ने उसकी तलाश की, परन्तु उसका कहीं पता नहीं चलने पर स्थानीय पुलिस में गुम इंसान दर्ज करवाया था। इसके बाद अचानक अमित की जली हालत में दुपहिया कौडिय़ा के करीब

जंगल मे मिली थी, तब से ही अमित के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी।

 

लिहाजा स्थानीय पुलिस ने गुम अमित की तलाश तेज कर दी थी और करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की, जिससे अमित की हत्या का राज खुल गया।

बहरहाल, समाचार लिखे जाने मंगलवार शाम 7 बजे तक पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। हत्या का कारण क्या है, कब और कैसे हत्या की गई, इन सबकी जानकारी पुलिस पूछताछ में सामने आएगी।

सम्भवत: पुलिस एक -दो दिनों में पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।


अन्य पोस्ट