महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 25 अक्टूबर। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आमाकोनी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के सौजन्य से संपन्न हुआ ।
आमाकोनी स्थित विश्राम गृह में आयोजित इस नेत्र जाँच शिविर में श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल की टीम ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी। उनके द्वारा ग्रामीणों की आंखों की सामान्य जांच , चश्मा के नंबर की जांच और मोतियाबिंद की जांच की गई। इस दौरान उपस्थित ग्रामीण जनों को विधायक द्वारिकाधीश यादव ने संबोधित भी किया ।
इस अवसर पर बागबाहरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर , खोमेश साहू सेवाराम साहू चंदूलाल साहू कोमल महानंद रामराज चौबे पारस सोनवानी आसाराम मोंगरे ,बलिराम साहू सुखरू राम साहू चैन सिंह ध्रुव मनु चक्रधारी राजेश चक्रधारी कार्तिक चक्रधारी माखन चक्रधारी, प्रकाश चक्रधारी , राजेश सिंह ढेलू राम यादव राम जी ध्रुव सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक गण एवं निशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाने के लिए पहुंचे हुए ग्रामीण जन माताएं बहने उपस्थित रही ।