महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 अक्टूबर। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम खुसरूपाली में तीन लोगों ने डंडे से मारपीट की। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है। खुसरूपाली निवासी किरण बारिक ने पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे सामाजिक कार्यक्रम की बात पर किरण के साथ गांव का कुष्टो बारिक व जयलाल बारिक के मध्य विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर दोपहर करीब 3.40 बजे कुष्टो बारिक, जयलाल बारिक व छबीलाल बारिक किरण व उसके परिवार वालों को गाली-गलौज करने लगे। इसी बात को लेकर किरण का भाई चैतराम बारिक जयलाल बारिक के घर के सामने गया व वाद विवाद गाली-गलौज करने से मना किया तो तीनों व्यक्तियों ने अपने-अपने हाथ में रखे लकड़ी का डंडा लेकर मारने के लिये दौड़ाया। तीनों एकराय होकर चैतराम बारिक को डंडा से मारने लगे। जिसे देखकर किरण का चाचा परमेश्वर बारिक आया और बीच बचाव किया तो उन तीनों ने उसे भी गाली-गलौज कर या हाथ में रखे डंडा से मारपीट की। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी कुष्टो बारिक, जयलाल बारिक और छबीलाल बारिक के खिलाफ 115-2, 296, 3-5 बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है।