महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 अक्टूबर। जिले के सरायपाली क्षेत्र में बस में सफर कर रहे तस्कर से पुलिस ने 28 लाख रुपए की चांदी की सिल्लियां बरामद की है।
मालूम हो कि प्रदेश का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सरायपाली के रास्ते अन्य राज्यों से कई तरह के नशीले पदार्थों, कीमती सामग्रियों, नगदी आदि की तस्करी की जाती है। ताजा मामला 21 अक्टूबर का है। जिसमें एक अंतरराज्यीय बस में भारी मात्रा में चांदी की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस व सायबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। सिंघोड़ा पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में बस में चांदी की तस्करी करने वाले के पास से सेल 29 किलो 210 ग्राम चांदी बरामद की गई जिसकी कीमत 28 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
पुलिस विभाग के मुताबिक अधीक्षक आशुतोष सिंह ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों एवं सायबर सेल की टीम को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित है। जिसके तहत जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों पर पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी हुई है। इसी कड़ी में 21 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि महापात्र बस में एक व्यक्ति लोहराचट्टी ओडि़शा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है तथा उसके बैग में कुछ संदिग्ध सामान रखा है।
उक्त सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा महेश साहू व उनकी टीम एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम, एन एच 53 मार्ग में ग्राम रेहटीखोल के पास जाकर उक्त बस का इंतजार कर रही थी। तभी महापात्र बस आते हुए दिखी। बस को रोककर बस में बैठे यात्रियों की चेकिंग की गई। बस में मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया का एक संदेही व्यक्ति मिला। जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुखदेव ठाकुर यूपी हाल मुकाम रायपुर बताया।
उसके पास में एक बैग रखा था, जिसमें रखे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगा। सही जबाब नहीं दिये जाने पर पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली। बैग के अंदर 23 नग कच्ची चांदी के छोटा एवं बड़े टुकड़े मिले।
बरामद चांदी का वजन करने पर 29.210 किलोग्राम कीमत 28 लाख 33 हजार 370 रुपए का होना पाया गया। उक्त व्यक्ति को चांदी के टुकड़ों के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया। जिस पर वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इससे पुलिस ने उक्त चांदी को जब्त किया और थाना सिंघोड़ा में धारा 106 भानासुसं के तहत् मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। सम्पूर्ण कार्रवाई महासमुंद पुलिस द्वारा की गई।
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को ही सिंघोड़ा पुलिस ने रेटहीखोल अंतर राज्यीय चेकपोस्ट सिंघोड़ा के पास दो पैदल यात्रियों से 23 लाख रुपए नगद भी जब्त किये हंै।