महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अगस्त। जिले के शासकीय महाविद्यालयों में ऑनलाइन फ ॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार 12वीं के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं। क्योंकि 12 हजार में से 11 हजार बच्चे तो फस्र्ट डिवीजन से पास हुए हैं, वहीं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के 9 शासकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष की सीटें केवल 4 हजार है। ऐसे में इन कॉलेजेस में एडमिशन के लिए काफी घमासान मचने वाला है। फस्र्ट ईयर में एडमिशन के लिए सबसे अधिक मारामारी देखने को मिल रही है। फ्रेशर स्टूडेंस को 17 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से कराकर फार्म भरना है, 18 अगस्त को कॉलेजों की पहली मेरिट सूची जारी होगी। इसके आधार पर ही महाविद्यालयों में एडमिशन लिया जाएगा।
इस संबंध में कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश देवांगन का कहना है कि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए दिशा-निर्देश जारी हो गई है। मेरिट के आधार पर ही बच्चों का प्रवेश होगा। उन्होंने कहा कि इस बार बारहवीं के बेहतर परीक्षा परिणाम से कॉलेजों में प्रवेश के लिए काफी मशक्कत करनी होगी। हालांकि मेरिट वालों को ही प्रवेश दिया जाएगाए लेकिन इस बार पहले साल की अपेक्षा कटऑफ 80 प्रतिशत से ऊपर ही रहेगा।
इस बार कॉलेजों में प्रवेश के लिए पालक, बच्चों के साथ महाविद्यालय प्रबंधन की भी चिंता बढ़ गई है। क्योंकि इस साल कोरोना महामारी के चलते बारहवीं बोर्ड की परीक्षा घर बैठे छात्र-छात्राओं ने उत्तर लिखा है। इसके आधार पर नतीजे काफी बेहतर आए हैं। जिले में 11091 बच्चे तो फस्र्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं इसके एवज में सीट की संख्या भी काफी कम है और स्टूडेंट्स अधिक।
इस साल बाहरवीं का परीक्षा परिणाम 96.92 प्रतिशत है। परीक्षा में 11682 छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए थे। इनमें से 11091 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया है। जिसमें 4790 बालक व 6301 बालिका हैं। इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी 125 बालक, 101 बालिका कुल 226 व तृतीय श्रेणी 6 छात्र ने प्राप्त किया है।
रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश के लिए दो चरणों में ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे। पहले चरण में यदि सीटें फूल नहीं हुई तो दूसरे चरण में आवेदन के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रवेश केवल स्नातक के प्रथम वर्ष यानी कक्षा बारहवीं पास करने वाले जो, स्नातक की प्रथम वर्ष की पढ़ाई करेंगे, उनके लिए है। इसी प्रकार स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए भी पीजी के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए प्रक्रिया पहले से ही शुरू कर दिया है।