महासमुन्द

5771 ने दी परीक्षा, सामान्य ज्ञान प्रश्न सरल रहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,28जुलाई। जिले में आबकारी आरक्षक भर्ती की परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आहुत हुआ। ऐसा भी हुआ कि फुल शर्ट पहनकर पहुंचे अभ्यर्थियों ने बाहें काटी, तब जाकर उन्हें भीतर जाने की अनुमति मिली। जिले में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यहां 7063 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 5771 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने आए। शेष 1292 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सबसे अधिक अनुपस्थिति मचेवा स्थित शासकीय वल्लभाचार्य महाविद्यालय में रही। यहां 480 अभ्यर्थियों में से 393 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे और 87 अनुपस्थित रहे।
महासमुंद के अनेक परीक्षा केंद्रों में पुरुष अभ्यर्थी फुल शर्ट पहनकर पहुंचे थे। गाइड लाइन था कि अनुसार उन्हें हाफ शर्ट पहनकर आना है। जिसके चलते उन्हें प्रवेश नहीं मिला। कुछ अभ्यर्थियों ने बांटे काटी तब उन्हें प्रवेश मिला। कल परीक्षा केंद्रों में एंट्री से पहले कड़ाई से जांच की गई जो अभ्यर्थियों हाथ में कड़ा, रिंग, चाबी लेकर पहुंचे थे, उन्हें उतरवा कर केंद्र के बाहर जमा कराया गया।
फू ल शर्ट और डार्क कपड़े पहनकर आए कुछ कैंडिडेट को प्रवेश ही नहीं दिया गया। वहीं, कुछ अभ्यर्थियों ने फुल शर्ट को काटकर हाफ बनाया। तब उन्हें प्रवेश मिला। इसके अलावा कन्या हाई स्कूल के परीक्षा केंद्र में साढ़े दस बजे के बाद आने वाले 4-5 अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। आदर्श उच्चतर हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से भी 1-2 अभ्यर्थियों को वापस यह लौटाया गया।
मालूम हो कि व्यापम ने पहले यह ही गाइड लाइन जारी कर दिया था। जिसके मुताबिक केंद्र में परीक्षा से पहले जांच और सत्यापन कार्य किया गया। सुबह 10.30 बजे तक ही प्रवेश दिया गया। पश्चात किसी की एंट्री नहीं हुई। सहायक समन्वयक अजय कुमार राजा ने बताया परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक निर्धारित था। नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर डा. रविराज ठाकुर थे। गाइड लाइन में इन हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और पैरों में सिर्फ चप्पल पहनना अनिवार्य था। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण प्रतिबंध किया गया था। परीक्षा प्रारंभ होने के पहले आधा घंटा और परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधा घंटा में परीक्षा कक्ष से बाहर जाना वर्जित किया गया था। परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना पूरी तरह प्रतिबंध था। प्रवेश पत्र के सभी पेज का प्रिंट आउट लाना और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट लाने कहा गया था।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड जिसमें संचार उपकरण, इलेक्ट्रानिक उपकरण, अभ्यर्थी का फोटो हो का एक मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य किया गया था। आशीबाई गोलछा परीक्षा केंद्र में शामिल हुए भूपेंद्र सेन ने बताया कि छत्तीसगढ़ और भारत के सामान्य ज्ञान के प्रश्न सरल रहे। लेकिन कुछ प्रश्न कूट वाले थे। जिनको हल करने में समय लगा। अन्य विषयों के प्रश्न भी सरल थे। सुमन कुमार ने बताया प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्न सरल कुछ प्रश्न कठिन रहे। पूरे प्रश्न पत्र में अंग्रेजी भाषा और गणित के कुछ प्रश्न कठिन रहे। बाकी प्रश्न पत्र सरल रहा। परीक्षा देने आए गोपीकिशन साहू ने बताया प्रश्न पत्र अपेक्षाकृत सरल रहा। सामान्य ज्ञान, भाषा, गणित और तार्किक सहित विज्ञान के प्रश्न भी सरल थे।