महासमुन्द

नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, जुर्म दर्ज
28-Jul-2025 3:55 PM
नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 जुलाई। विभिन्न विभागों में शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा ग्राम कौंवाझर निवासी ढाबा संचालक तथा उसके 5 रिश्तेदारों से 7 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने ढाबा संचालक से उसकी पुत्री सहित उसके अन्य रिश्तेदारों का शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर रुपए ऐंठ लिए। प्रार्थी की शिकायत पर तुमगांव पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 318 4, 336-3, 338, 340, 2 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कौंवाझर निवासी प्रार्थी गेंदराम जांगड़े पिता स्व.रजऊ जांगड़े 46कौंवाझर एनएच.53 में एक ढाबा का संचालन करता है। ढाबा में गोविंद राम बेहरा का आना-जाना था। उसने अपनी लडक़े प्रितिका जांगड़े की नौकरी के लिए उससे बात की। तब गोविंद ने प्रार्थी को शशीकुमार तांडी से मुलाकात करवाया।

शशी कुमार ने गेंदराम को बताया कि पंचायत विभाग में चपरासी का पोस्ट खाली है। उसने साहब लोगों को पैसा देना पड़ेगा कहकर अलग-अलग तीन किश्तों में 2.11 लाख रुपए लिए तथा भृत्य पद में नौकरी लग जाने का ज्वाइनिंग लेटर दिया।

यह बात प्रार्थी ने अपने रिश्तेदार रामु सोनवानी ग्राम बुंदेली को बताया। वह भी अपने बच्चे को नौकरी के एवज में पैसे देने राजी हो गया। ब शशी कुमार तांडी द्वारा नौकरी के लिए 1.10 लाख की मांग की गई। शशी कुमार तांडी ने कलेक्टर कार्यालय रायपुर में वाहन चालक की जरूरत है बोलने पर प्रार्थी ने अपने भतीजे दिलीप जांगडे के लिए शशी कुमार तांडी को डीडी बनाने के लिए नगद 11 हजार रुपए, 3- दिसंबर 2024 को तुमगांव के बसंत च्वाईस सेंटर से फोन के माध्यम से 40 हजार, 31 दिसंबर 2024 को रामु सोनवानी द्वारा अपनी भतीजी रूपाली सोनवानी के लिए 30 हजार बुंदेली के फोन पे पर डाला। इसके अलावा 3 जनवरी 2025 को 50 हजार, 4 जनवरी को 50 हजार रुपए शशी कुमार तांडी को फोन पे पर दिया। करीबन 15 दिन बाद शशी कुमार तांडी ने जनपद पंचायत पिथौरा में आकर रामु सोनवानी को महिला बाल विभाग में नियुक्ति के संबंध में नियुक्ति आदेश पत्र दिया।

इसके अलावा प्रार्थी के साला जितेन्द्र चेलक को तकनीकी सहायक जिला पंचायत महासमुंद एवं साली नेहा चेलक को डाटा एन्ट्री आपरेटर कलेक्टर कार्यालय दुर्ग में नौकरी लगवाने के लिए शशी तांडी द्वारा डीडी बनाने के लिए पैसा मांगने पर फोन के माध्यम से 22 हजार रुपए लिया तथा इन लोगों की नौकरी के लिए आदेश जारी करवाने के लिए 9 जनवरी 2025 को 75 हजार रुपए, 25 हजार रुपए फ ोन के माध्यम से प्रार्थी के साला जितेन्द्र चेलक एवं अनुप चेलक के द्वारा दिया गया।

इसके बाद 10 जनवरी 2025 को अनुप चेलक ने पुन: 50 हजार रुपए शशी तांडी को फोन पे किया।

 इस प्रकार आरोपी ने प्रार्थी की पुत्र व रिश्तेदारों से नौकरी लगाने के नाम पर कुल 6.96 लाख रुपए लिए। प्रार्थी द्वारा पुत्री के नौकरी ज्वॉइन करने के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मैं बोलूंगा तब जाना और नियुक्ति आदेश किसी को मत दिखाना कहा। इस तरह आरोपी ने नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी की।


अन्य पोस्ट