महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 27 जुलाई। महामसुंद पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10.052 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1लाख,50 हजार रुपए एक स्कूटी कीमती 1लाख रुपए, एक नग मोबाइल कीमती 3हजार रुपए बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार थाना बागबाहरा क्षेत्र में 24 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि 01 व्यक्ति एक कत्था रंग स्कूटी में अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिये ओडिशा की ओर से महासमुंद की ओर आने वाला हैं। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम ने बागबाहरा में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। तभी ओडि़शा की तरफ से एक टीवीएस जुपिटर स्कूटी महासमुंद की तरफ आते दिखी। स्कूटी को ग्राम दारगांव में रोका गया। उसमें एक व्यक्ति सवार था।
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जितेन्द्र प्रधान उर्फ कुनु ओडिशा बताया। पुलिस की टीम ने ओडि़शा से महासमुंद आने का कारण पूछा तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। इसके बाद वाहन की तलाशी लने पर वाहन में रखी एक प्लास्टिक बोरी में गांजा मिला। जिसे तौल कराने पर कुल जुमला 10.052 किलोग्राम गांजा मिला। आरोपी के कब्जे से 10.052 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, स्कूटी, मोबाइल बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध धारा 20-ख, एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।