महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जुलाई। पवित्र श्रावण माह के तीसरे शनिवार को बम्हनी से हजारों कांवडिय़े भगवान शिव के जलाभिषेक करने सिरपुर रवाना हुए। इस दौरान बम्हनी से सिरपुर तक महासमुंद सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित सेवा कार्यक्रमों में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए।
उन्होंने कांवडिय़ों को स्वल्पाहार प्रदान कर उनकी सेवा की। श्री साहू ने कहा कि कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना और भक्ति का विशेष समय है। कांवडिय़ों की सेवा करना हमारा सौभाग्य है। यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सामाजिक एकता को भी दर्शाता है।
इस अवसर पर पार्षद मनीष शर्मा, विक्की मुस्ताक, राहुल आवड़े,गुलशन साहू, जय देवांगन, रत्नेश साहू, विपिन साहू, शुभम चंद्राकर, देवेंद्र यादव, अब्दुल सुफियान, सम्मी अली, पप्पू साहू,महेंद्र बंसोड़, नीतीश साहू, युवराज साहू, तरुण साहू व आयोजन स्थलों पर समिति के सदस्य गण, सेवा भावी नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।