महासमुन्द

खिलाडिय़ों ने जीते पदक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,28जुलाई। 6वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय योगासन स्पोट्र्स चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 25 से 27 जुलाई तक ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी रायगढ़ में आयोजित किया गया। जिसमें महासमुंद जिले की पुरुष टीम शामिल हुई। महासमुंद जिले से अमन साहू, कुंदन साहू, अजय पटेल, आदर्श गुप्ता, प्रकाश टंडन, हिमांशु साहू, विजय पटेल, दिव्यांशु पटेल, उमेश निषाद,यश कुर्रे, दीपेश, भरत साहू, ओंकार साहू, जिज्ञासु साहू, वरुण निषाद, देवेंद्र कुमार, संदीप पटले शामिल हुए।
इसी तरह राज्य स्तरीय योगासन स्पोट्र्स चैंपियनशिप में जिले के खिलाडिय़ों ने कई पदक जीते। भरत ने ट्रेडिशनल इवेंट एवं इंडिविजुअल ट्विस्टिंग बॉडी इवेंट में 2 स्वर्ण पदक जीता। इंडिविजुअल हैंड बैलेंस इवेंट में हिमांशु साहू पिता पुरन प्रकाश ने स्वर्ण पदक जीता। आर्टिस्टिक पेयर इवेंट में ओंकार साहू पिता पुरुषोत्तम साहू एवं जिज्ञासु साहू पिता तजेश्वर साहू ने रजत पदक जीता। इंडिविजुअल हैंड बैलेंस इवेंट में देवेंद्र दीवान पिता टीकम सिंह ने रजत पदक जीता। खिलाडिय़ों के अच्छे प्रदर्शन एवं पदक जीतने पर जिला योगासन स्पोट्र्स संघ अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, प्राचार्य हेमेंद्र आचार्य, उपाध्यक्ष हिरेंद्र देवांगन, सचिव गणेश राम कोसरे, कोषाध्यक्ष सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र साहू, छन्नू साहू, वेदराम, नीलम साहू, प्रभा साहू, वैशाली ठाकुर, कामता साहू, तृषा शर्मा, इंद्राणी भास्कर, अंजनी साहू, नेहा नायक, सत्यनारायण, दुर्गा, रामेश्वरी दीवान, तोरण यादव, पूनम पटले, भामिनी, आकांक्षा, निधि, तेजस्विनी, दीपिका, नेहा पटेल एवं पालकों ने शुभकामनाएं दीं।