महासमुन्द
भालू के हमले से युवक घायल
28-Jul-2025 3:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद,28जुलाई। महासमुंद वन विकास निगम क्षेत्र के ग्राम रवान में कल एक युवक पर भालू ने हमला कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक भगवानी पिता झड़ी गोंड़ कल सुबह खेत की ओर घूमने निकला था। तभी झाडिय़ों के पीछे छुपे भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले से युवक जैसे-तैसे अपने को भालू के चुंगल से छुड़ाकर घर पहुंचा। जिसे ग्राम के भाजपा नेता गोलू ठाकुर ने सूचना देकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मालूम हो कि पिछले सप्ताह ही ग्राम मोहदा के एक युवक और ग्राम कौहाबहरा के एक ग्रामीण इंदल ठाकुर को भालू ने बूरी तरह घायल कर दिया था। भालूओं के लगातार हो रहे हमले से ग्रामीणों में दहशत है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे