महासमुन्द

रील बनाते पैर फिसला, धंसकुड़ जलप्रपात में 40 की
28-Jul-2025 4:29 PM
रील बनाते पैर फिसला, धंसकुड़ जलप्रपात में 40  की

ऊंचाई से गिरा युवक, गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 जुलाई। सिरपुर के निकट स्थित धंसकुड़ जलप्रपात पर रील बनाने के चक्कर में एक युवक 40 फ ीट की ऊंचाई से नीचे पत्थरों पर जा गिरा। यह घटना 26 जुलाई की है। जब बलौदाबाजार जिले के ग्राम छेरकापुर निवासी युवक धंसकुड़ जलप्रपात के ऊपरी हिस्से पर चढक़र वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। यहां वीडियो बनाते समय उसका पैर फिसल गया और वह 40 फ ीट नीचे पत्थरों पर जा गिरा।

जानकारी मिली है कि गिरने से युवक को गंभीर चोटें आई है। पुलिस के अनुसार बलौदाबाजार जिले के ग्राम छेरकापुर निवासी निखिल साहू अपने दोस्तों के साथ धंसकुड़ जलप्रपात घूमने आया था। नहाने के दौरान वह ऊपर चोटी पर चढ़ गया तथा वीडियो बनाने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे पत्थरों पर जा गिरा।

गिरने से उसके दोनों हाथ, कमर की हड्डियां फैक्चर हुआ है। परिजनों ने उसे बलौदाबाजार जिले के एक अस्पताल में पहुंचाया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

सिरपुर चौकी प्रभारी बसंत पाणिग्रही ने बताया कि पुलिस द्वारा जलप्रपात घूमने आने वाले सैलानियों को सावधानी बरतने सतर्क किया जाता है। नादानी में बच्चे व युवा इस तरह लापरवाही बरतते हैं। घटना के बाद जल प्रपात में आरक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। साथ ही लोगों को सावधान किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट