महासमुन्द

सीसी कैमरे से सुराग ढूंढने के प्रयास-टीआई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 28 जुलाई। पिथौरा क्षेत्र के कौडिय़ा जंगल में एक बाइक जली हुई हालात में मिली है। यह दुपहिया नगर के ही एक युवक अमित चौधरी की बताई जा रही है।
ज्ञात हो कि अमित 24 जुलाई से ही घर से कही चला गया था। परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने उक्त मामले मे गुम इंसान कायम किया है। अब गुम अमित की दुपहिया जली हालत में जंगल मे मिलने से अनेक तरह की चर्चा नगर में चलने लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाला युवक अमित चौधरी 24 जुलाई की शाम से लापता है। रविवार को उसकी बाइक जंगल में जली हुई हालत में मिली। युवक को आखिरी बार बस स्टैंड के पास देखा गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अमित चौधरी निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। वह 24-25 जुलाई की दरमियानी रात अपने घर से करीब 6 बजे शाम को निकला था। इसके बाद उसे अंतिम बार पिथौरा बस स्टैंड के पास एक होटल में देखा गया था। रात करीब एक बजे उनका मोबाइल नंबर बंद हो गया, जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला।
उनके छोटे भाई अमन चौधरी ने 25 जुलाई को रात 6 बजे स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सभी सम्भावनाओं पर जांच , पूछताछ जारी
स्थानीय थाना प्रभारी उमेश वर्मा ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि उक्त मामले में गुम युवक की तलाश हेतु पुलिस टीम बना कर पतासाजी की जा रही है। कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है एवं गुम युवक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।