महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 28 जुलाई। नगर में निर्माणाधीन गौरव पथ के कारण अनेक रास्ते खराब हो गए। नाली की समुचित व्यवस्था न होने के कारण रावणभाटा पारा वार्ड क्रमांक 1 में कई घरों में बरसात का पानी एकत्रित होकर घरों में घुसने लगा था। जिससे आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्र एक में भी पूरे नगर की तरह बारिश का पानी रावन भाठा पारा के रहवासियों के घरों के भीतर घुसने लगा था। जिसकी राजपूत को होते ही वे तत्काल स्वयं नगर पंचायत के सफाई स्टाफ को लेकर स्वयं खड़े होकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई। जिससे समस्त मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी रावनभाठा से मुख्यमार्ग लाहरौद चौक का रास्ता भी गौरव पथ ठेकेदार द्वारा खोद कर छोड़ दिया गया था। जिसे भी श्री राजपूत ने संज्ञान में लेकर स्वयं ठेकेदार से चर्चा कर मार्ग प्रारम्भ करवाया था।