महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अगस्त। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर एवं बीज उत्पादक कृषकों का मिलन कार्यक्रम गुरूवार को बीज भवन रायपुर में हुआ। इस मौके पर निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए बीज उत्पादक किसानों से रूबरू चर्चा की।
किसानों ने निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा ज्ञापन भी सौंपा। परिचर्चा में यह सामने आया कि बीज उत्पादक किसानों से जुड़े अधिकतर मुद्दे शासन स्तर पर चर्चा व निर्णय के विषय हैं। इसलिए किसानों ने निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर से निवेदन किया कि वे इसके लिए आवश्यक पहल करें। श्री चंद्राकर ने किसानों की बातों को धैर्य से सुना। बाद उन्होंने कहा कि समस्याएं बहुत हैं, हम सब मिलकर दूर करेंगे तभी दूर होंगी। उन्होंने शासन स्तर की अनेक समस्याओं का समाधान निश्चित रूप से कराने का भरोसा किसानों को दिलाया।
इस मौके पर किसानों ने विशाल पुष्पहार पहनाकर निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर का अभिनंदन किया। इस अवसर पर द्वारिका साहू, गोविंद चंद्राकर, श्रवण चंद्राकर, राजू वर्मा, संजय चंद्राकर, देवेन्द्र पंचाल, दीपक चंद्राकर, प्रभात चंद्राकर, कौशल चंद्राकर, तीजूराम देवांगन, भूषण लाल वर्मा, धनेश राम देवांगन, शत्रुहन साहू, पारसनाथ साहू, बलवंत साहू आदि किसानों ने अपनी बातें रखी। कार्यक्रम में दिव्येश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता नारायण नामदेव, हर्षित चंद्राकर, साहेब चावला सहित बीज निगम के प्रबंध संचालक अनिल कुमार साहू, महाप्रबंधक डॉ एसआर रात्रे, उप महाप्रबंधक आईके जायसवाल, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी राकेश चंद्रवंशी मौजूद थे।