महासमुन्द

आरंग-महानदी व लखौली के बीच ट्रेन का परिचालन देर रात से शुरू
06-Aug-2021 4:33 PM
आरंग-महानदी व लखौली के बीच  ट्रेन का परिचालन देर रात से शुरू

स्पेशल ट्रेन से ट्रैक पर ट्रॉयल लिया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अगस्त।
आरंग महानदी व लखौली के बीच ट्रेन का परिचालन देर रात से शुरू हो गया है। शाम 4 बजे रेलवे सुंरक्षा आयुक्त सीआरएस की स्पेशल ट्रेन से ट्रैक पर ट्रॉयल लिया गया। आरंग महानदी से लखौली स्टेशन तक किए गए इस ट्रॉयल में ट्रेन की औसत स्पीड 112 किमी रही। ट्रैक और इलेक्ट्रिफिकेशन दोनों में सब कुछ सहीं होने पर सीआरएस की टीम ने डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन के लिए अपना क्लीयरेंस दे दिया है।

  शुक्रवार से विशाखापटनम की ओर से आने वाली सभी गाडिय़ों का परिचालन डाउन लाइन पर शुरू कर लिया गया। मालूम हो कि क्लीरियेंस के पहले सीआरएस की टीम ने आरंग से लखौली स्टेशन में 12 घंटे का समय बिताया। कल गुरूवार 6 बजे स्पेशन ट्रेन से दक्षिण पूर्वी वृत्त कोलकाता से रेल संरक्षा आयुक्त एस मित्रा ने 5 अगस्त को संबलपुर मंडल और रायपुर मंडल एसईसीआर में रायपुर-टिटिलागढ़ दोहरीकरण परियोजना के आरंग महानदी से लाखौली स्टेशनों के बीच दोहरीकरण और विद्युतीकरण के नए कार्य का निरीक्षण किया।

इस दौरान संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण पूर्वतट रेलवे डीपी लाल, आरवीएनएल के कार्यकारी निदेशक सरोज कांत पात्र, आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक भावेश पांडे, आरवीएनएल के महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल एसके पुरोहित आदि उपस्थित थे।

गौरतलब है कि सालभर पहले बेलसोंडा तक दोनों ट्रैक में ट्रेनों का परिचालन होता था। अब 1 महीने के अंदर फिर से टीम ने लखौली तक परीक्षण कर क्लीयरेंस दे दी है। इसके परिचालन से टाइमिंग का झंझट खत्म हो जाएगा। 
रेलवे सुरक्षा की टीम ने आरंग से लखौली तक बनाए गए नए डाउन लाइन ट्रैक और इलेक्टिफिकेशन कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके अलावा टीम ने ओवरहेड उपकरणों, पुलों, मानव युक्त समपारों, सिग्नल और दूरसंचार उपकरणों, रेलवे ट्रैक आदि जैसे सुरक्षा संबंधी पहलुओं का निरीक्षण किया और गति परीक्षण भी किया। टीम के अधिकारियों की मानें तो मंदिर हसौद तक भी जल्द ही निरीक्षण का शेड्यूल तय होगा। आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक रहा तो गाड़ी मंदिर हसौद तक दोनों ट्रैकों में दौड़ेगी। रायपुर तक भी काम कुछ हिस्सों में बचा है।
 


अन्य पोस्ट